CAA पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस
नमस्कार, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और एपिसोड में जहाँ हम आपको देश और दुनियां में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाते हैं,, आज बात, CAA पर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार को नोटिस, और जानेंगे हरियाणा में कैबिनेट विस्तार बारे में.
सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA) की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई थी. अदालत ने दाख़िल याचिकाओं पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. केंद्र को ये जवाब तीन हफ़्तों के भीतर कोर्ट में जमा करना होगा. केंद्र के पास जवाब जमा करने के लिए 2 अप्रैल तक का समय है. इसके बाद याचिकाकर्ताओं को 8 अप्रैल तक अपना जवाब दाख़िल करना होगा. और, इस मामले पर अगली सुनवाई 9 अप्रैल को होगी.
हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व वाली सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ. कुल 8 विधायकों ने मंत्रीपद का शपथ ग्रहण किया. एक कैबिनेट मंत्री और सात राज्यमंत्रियों को शपथ दिलाई गई. डॉ. कमल गुप्ता (हिसार) को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. सीमा त्रिखा (बडखल), महिपाल ढांडा (पानीपत ग्रामीण), संजय सिंह (सोहना), बिशंभर सिंह वाल्मीकि (बवानी खेड़ा), सुभाष सुधा (थानेसर), अभय सिंह यादव (नांगल चौधरी) और असीम गोयल (अंबाला सिटी) राज्यमंत्री के तौर पर नायाब सैनी के मंत्रिमंडल का हिस्सा बने.
अगर आज का एपिसोड आपको पसंद आया, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब, लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, हम जल्द ही एक नया एपिसोड लेके आपके सामने हाज़िर होंगे. धन्यवाद.
#viral #modi #loksabhaelection2024 #rahulgandhi #ai #caa #amitshah