General
DR

RBI का क्रेडिट कार्ड को लेकर नया नियम

नमस्कार, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और एपिसोड में जहाँ हम आपको देश और दुनियां में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाते हैं,, आज जानेंगे RBI का क्रेडिट कार्ड को लेकर नया नियम, और CM केजरीवाल ने लॉन्च किया लोकसभा कैम्पेन.


RBI ने क्रेडिट कार्ड के नेटवर्क प्रोवाइडर को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किये हैं. अब बैंकों और वित्तीय संस्थानों की मर्जी नहीं बल्कि कस्टमर की सुनी जाएगी. कार्ड किस नेटवर्क का चाहिए वो ग्राहक से पूछना ही होगा.

दरअसल, बैंक या संस्थान जब भी आपको और हमें कोई क्रेडिट कार्ड देते हैं तो वो किस नेटवर्क का होगा, इसको लेकर कोई चॉइस नहीं होती. माने की कार्ड मास्टर कार्ड, वीजा, अमेरिकन एक्सप्रेस या RuPay में से किसी एक का आएगा. लेकिन अब RBI के इस फैसले के बाद ग्राहक अपने पसंद का कार्ड ले सकेगा.


आम आदमी पार्टी ने, आधिकारिक तौर पर, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना, चुनाव अभियान शुरू कर दिया है, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक, अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री, भगवंत मान ने दिल्ली में पार्टी का कैम्पेन लॉन्च किया. नया नारा भी दिया - 'संसद में भी केजरीवाल, तभी दिल्ली होगी और ख़ुशहाल'.

आगामी लोकसभा चुनावों में आप और कांग्रेस का गठबंधन INDIA ब्लॉक की छतरी-तले पांच राज्यों में साथ लड़ेगा.



अगर आज का एपिसोड आपको पसंद आया, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब, लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, हम जल्द ही एक नया एपिसोड लेके आपके सामने हाज़िर होंगे. धन्यवाद.


#rbi #creditcard #kejriwal #bhagwantmaan #modi

Stable Diffusion
Midjourney
Prompt
Prompt Engineering
a year ago