अमेरिकी कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा टल गया है.
नमस्कार, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और एपिसोड में जहाँ हम आपको देश और दुनियां में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाते हैं,, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा क्यों टला? और जानेंगे ईरान के इस्फ़हान शहर को इसराइल ने कथित तौर पर निशाना क्यों बनाया?
अमेरिकी कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का भारत दौरा टल गया है.
एलन मस्क ने 10 अप्रैल को कहा था कि वो भारत का दौरा करने के लिए उत्साहित हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, टेस्ला की बहुत भारी ज़िम्मेदारियों के कारण भारत की यात्रा में देरी होगी.''
ईरान का इस्फ़हान शहर अपने महलों, टाइलों वाली मस्जिदों और मीनारों के लिए प्रसिद्ध है. यह सैन्य उद्योग का भी एक प्रमुख केंद्र है. इस शहर में गुरुवार को रातभर धमाके सुने गए.
इस्फ़हान ईरान का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. इसका नाम 'नेस्फ़-ए-जहान' या आधी दुनिया है. यह ईरान के मध्य में जाग्रोस पहाड़ों के पास स्थित है.
यह शहर और उसके आसपास के इलाके ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल बनाने वाले कारखानों का घर है.
इसके पास ही नतंज़ परमाणु केंद्र है. यह ईरान के परमाणु संवर्धन कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है.
अगर आज का एपिसोड आपको पसंद आया, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब, लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, हम जल्द ही एक नया एपिसोड लेके आपके सामने हाज़िर होंगे. धन्यवाद.
#viral #modi #loksabhaelection2024 #rahulgandhi #ai #elonmusk #tesla