अरविन्द केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार
नमस्कार, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और एपिसोड में जहाँ हम आपको देश और दुनियां में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाते हैं,, आज बात अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी की, जानेंगे इलेक्टोरल बॉन्ड से किस पार्टी को कितना चंदा मिला, और आईपीएल का आज हो रहा है आगाज, पहले मैच में भिड़ेंगीं चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार रात नई दिल्ली स्थित उनके आवास से गिरफ़्तार कर लिया.
अरविन्द केजरीवाल को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिग के मामले में गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तारी के बाद उन्हें देर रात ईडी के दफ़्तर ले जाया गया है.
आम आदमी पार्टी ने गुरुवार देर रात ही सुप्रीम कोर्ट में इस गिरफ़्तारी को चुनौती दी थी. संभव है कि आज केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हो.
55 साल के केजरीवाल की गिरफ्तारी दिल्ली हाई कोर्ट के उस फै़सले के बाद हुई, जिसमें कोर्ट ने ईडी के ख़िलाफ़ उन्हें गिरफ्तारी से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था.
हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ़्रास्ट्रक्टर लिमिटेड (एमईआईएल) ने बीजेपी को 584 करोड़ रुपए का चंदा दिया है. कंपनी ने अपने कुल डोनेशन का 60 फ़ीसदी, बीजेपी को दिया है.
यह किसी भी डोनर का, किसी एक पार्टी को, दिया गया सबसे बड़ा चंदा है. इसके अलावा कंपनी ने 195 करोड़ रुपए तेलंगाना में केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति को दिए. यह रक़म उसके कुल डोनेशन का 20 फ़ीसदी है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी डीएमके को मेघा इंजीनियरिंग से 85 करोड़ रुपए मिले हैं. इसी की सहायक कंपनी वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड ने 110 करोड़ रुपए का चंदा कांग्रेस को और 80 करोड़ रुपए बीजेपी को दिया है.
गुरुवार को चुनाव आयोग ने जो डेटा जारी किया है, उससे सारी जानकारी सार्वजनिक हो गई है कि, इलेक्टोरल बॉन्ड के ज़रिए किससे किस पार्टी को चंदे के रूप में कितनी बड़ी रक़म मिली है. यह डेटा 12 अप्रैल 2019 से 24 जनवरी 2024 तक ख़रीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड का है.
आज शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होने जा रहा है.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व ऋतराज गायकवाड़ करेंगे.
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से जारी बयान में बताया गया है, "एमएस धोनी ने आगामी टाटा आईपीएल 2024 के लिए सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है. ऋतुराज साल 2019 से सीएसके का हिस्सा हैं और इस दौरान उन्होंने 52 आईपीएल मैच खेले हैं."
ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक छह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 115 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 500 रन जोड़े हैं.
अगर आज का एपिसोड आपको पसंद आया, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब, लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, हम जल्द ही एक नया एपिसोड लेके आपके सामने हाज़िर होंगे. धन्यवाद.
#viral #modi #loksabhaelection2024 #rahulgandhi #ai #amitshah #arvindkejriwal #ipl #msdhoni #viratkohli #tataipl #trending #electoralbonds