General
DR

एलवीश यादव और maxtern विवाद

नमस्कार, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और एपिसोड में जहाँ हम आपको देश और दुनियां में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाते हैं,, आज जानेंगे, कौन बनी नई मिस वर्ल्ड? और एल्विश यादव से पिटने वाले गौरव ठाकुर ने गुरुग्राम पुलिस पर क्या आरोप लगाया?



चेक गणराज्य की क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा इकहत्तरवीं 'मिस वर्ल्ड' चुनी गई हैं.

उन्नीस सौ छयानवें के बाद दूसरी बार भारत में आयोजित हुई इस प्रतिस्पर्द्धा के विजेता का फ़ैसला शनिवार देर रात हुआ.



सोशल मीडिया स्टार से, बिग बॉस तक का सफर तय करने वाले, एल्विश यादव का नाम, एक बार फिर विवादों में है. इस बार उन्होंने कथित रूप से, एक यूट्यूबर की पिटाई की और जान से मारने की धमकी भी दी है. मैक्सटर्न के नाम से मशहूर पीड़ित यूट्यूबर, सागर ठाकुर ने घटना के एक दिन बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक फ्रेश वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में, उन्होंने विस्तार से पूरी घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया, कि हरियाणा पुलिस के पास अपनी शिकायत में बताया था कि, एल्विश यादव ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है.



अगर आज का एपिसोड आपको पसंद आया, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब, लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, हम जल्द ही एक नया एपिसोड लेके आपके सामने हाज़िर होंगे. धन्यवाद.


#elvishyadav #maxtern #influencer #youtuber #socialmedia #missworld

Stable Diffusion
Midjourney
Prompt Engineering
Prompt
a year ago