General
DR

एल्विश यादव के खिलाफ अब ED ने दर्ज किया केस, बड़ा आरोप लगा है

नमस्कार, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और एपिसोड में जहाँ हम आपको देश और दुनियां में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाते हैं आज बात एल्विश यादव के खिलाफ अब ED ने दर्ज किया केस, बड़ा आरोप लगा है


एल्विश यादव उर्फ सिद्धार्थ यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है (Elvish yadav money laundering case). 2 नवंबर, 2023 को उनके खिलाफ दर्ज किए गए एक मामले को इस केस का आधार बनाया गया है. ED मामले पर एल्विश से पूछताछ की तैयारी कर रही है.

प्रवर्तन निदेशालय (ED) - ने एल्विश के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया है. बीते अप्रैल महीने में उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्ध नगर पुलिस(नोएडा) ने एल्विश के खिलाफ एक चार्जशीट दायर की थी. ये चार्जशीट 1200 पन्नों की थी. इसमें सांपों की तस्करी, नशीले पदार्थों का इस्तेमाल और रेव पार्टियों का आयोजन करवाने जैसे आरोप थे.


इस चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए ED ने एल्विश के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस चार्जशीट में एल्विश पर अवैध तरीके से होने वाली रेव पार्टियों को फंड करने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर एल्विश समेत कुछ अन्य आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.


अगर आज का एपिसोड आपको पसंद आया, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब, लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, हम जल्द ही एक नया एपिसोड लेके आपके सामने हाज़िर होंगे. धन्यवाद.

#viral #modi #loksabhaelection2024 #ai #rahulgandhi #amitshah #trending #elvishyadav

Generative Pilot
Stable Diffusion
Midjourney
Blog
Prompt
Prompt Engineering
10 months ago