General
DR

कुलदीप यादव ने तोड़ा बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड

नमस्कार, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और एपिसोड में जहाँ हम आपको देश और दुनियां में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाते हैं,, आज जानेंगे क्रिकेटर युसूफ पठान कहाँ से लड़ेंगे चुनाव? क्रिकेट में, कुलदीप यादव ने सिर्फ़ बारह टेस्ट में तोड़ा बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड, बने, और संदेशखाली मामले में कोर्ट ने शाहजहां शेख को CBI की हिरासत में भेजा.


तृणमूल कांग्रेस ने, लोकसभा चुनाव के लिए, अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी की तरफ से, 10 मार्च को जारी इस लिस्ट में, कुल 42 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. बहरामपुर से क्रिकेटर, यूसुफ पठान को टिकट दिया गया है. इस सीट पर, उनका मुकाबला, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से हो सकता है. अधीर रंजन चौधरी, 1999 से लगातार बहरामपुर से चुनाव जीत रहे हैं.


कुलदीप यादव ने, कमाल कर दिया है. उन्होंने, धर्मशाला में चल रहे टेस्ट मैच की, पहली पारी में पांच विकेट ले डाले, इसके साथ ही, कुलदीप ने अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ डाला. अब कुलदीप गेंदों के लिहाज से, सबसे तेजी से पचास टेस्ट विकेट लेने वाले बोलर हैं. कुलदीप ने, इस रिकॉर्ड के लिए अठारह सौ इकहोतर गेंदें लीं. अक्षर पटेल ने इसके लिए बाईस सौ पांच जबकि, बुमराह ने चौबीस सौ पेंसठ गेंदें ली थीं.


पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुए मामले को लेकर, शाहजहां शेख को, CBI की हिरासत में भेज दिया गया है.

संदेशखाली में 5 जनवरी को, प्रवर्तन निदेशालय पर हुए हमले, के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख़ को, चार दिन के लिए CBI हिरासत में भेज दिया गया है. ये फ़ैसला, पश्चिम बंगाल के बशीरहाट के, सब डिविजनल कोर्ट ने सुनाया है. 10 मार्च को, शाहजहां शेख़ बशीरहाट कोर्ट में पेश हुए थे. क्योंकि, उनकी 10 दिन की पुलिस हिरासत. आज ख़त्म हो रही थी. इससे पहले कलकत्ता हाई कोर्ट के फ़ैसले के बाद, कोलकता पुलिस की CID ब्रांच ने शेख़ की हिरासत CBI को ट्रांसफ़र कर दी थी.



अगर आज का एपिसोड आपको पसंद आया, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब, लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, हम जल्द ही एक नया एपिसोड लेके आपके सामने हाज़िर होंगे. धन्यवाद.


#kuldeepyadav #yusufpathan #rohitsharma #jaspritbumrah #viratkohli

Stable Diffusion
Midjourney
Prompt Engineering
Prompt
a year ago