General
DR

केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के वीडियो पर क्यों ख़फ़ा हुए सोशल मीडिया यूज़र्स?

नमस्कार, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और एपिसोड में जहाँ हम आपको देश और दुनियां में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाते हैं आज बात केएल राहुल और लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के वीडियो पर क्यों ख़फ़ा हुए सोशल मीडिया यूज़र्स?


आईपीएल में बुधवार को खेले गए मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने तूफ़ानी जीत दर्ज की.


टीम ने 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज़ 9.4 ओवर में बिना विकेट गंवाए लखनऊ सुपर जायंट्स से मुकाबला जीत लिया.


सनराइज़र्स के अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की बल्लेबाज़ी के सामने कप्तान केएल राहुल की टीम बेबस नज़र आई.

मैच ख़त्म होने के बाद लखनऊ फ्रेंचाइज़ी के मालिक संजीव गोयनका काफ़ी देर तक टीम डगआउट के पास कप्तान केएल राहुल से बातचीत करते हुए दिखाई दिए.


इस दौरान संजीव गोयनका काफ़ी गुस्से में दिखाई दे रहे थे और वे लगातार केएल राहुल को कुछ समझा रहे थे. वहीं केएल राहुल शांति से उन्हें सुन रहे थे.


इतना ही नहीं पीछे कमेंट्री की जो आवाज सुनाई दे रही है, उसमें भी इस दृश्य का ज़िक्र किया जा रहा है. कमेंटेटर का कहना था कि इस तरह की बातचीत इतने सारे कैमरों के सामने न होकर बंद कमरों में होनी चाहिए.


संजीव गोयनका और केएल राहुल की बातचीत का यह वीडियो वायरल है.


दोनों के बीच क्या बातचीत हुई? यह तो सुनाई नहीं दिया लेकिन संजीव गोयनका का जो हाव-भाव था, उसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफ़ी कुछ लिख रहे हैं


अगर आज का एपिसोड आपको पसंद आया, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब, लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, हम जल्द ही एक नया एपिसोड लेके आपके सामने हाज़िर होंगे. धन्यवाद.

#viral #ai #trending #viratkohli #klrahul #lsg #

Generative Pilot
Stable Diffusion
Midjourney
Prompt
Prompt Engineering
Blog
10 months ago