कौन हैं हरयाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी?
नमस्कार, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और एपिसोड में जहाँ हम आपको देश और दुनियां में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाते हैं,, आज जानेंगे, दो हज़ार उन्नीस से दो हज़ार चौबीस तक एसबीआई से कितने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे गए, पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी ने. अपनी बेटी को बनाया फ़र्स्ट लेडी, और जानेंगे, कौन हैं नायब सिंह सैनी? जो बने हरयाणा के मुख्यमंत्री.
भारतीय स्टेट बैंक ने, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार, इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी चुनाव आयोग को दे दी है.
एसबीआई ने, कंप्लायंस याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है.
इसमें दिए गए ब्योरे के अनुसार, एक अप्रैल दो हज़ार उन्नीस से, ग्यारह अप्रैल दो हज़ार उन्नीस के बीच, बैंक से कुल तीन हज़ार तीन सौ छयालीस इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे गए, और इनमें से सोलह सो नो बॉन्ड भुनाए गए.
वहीं, बारह अप्रैल दो हज़ार उन्नीस,और, चौदह अप्रैल दो हज़ार चौबीस के बीच, अठारह हज़ार आठ सो इकहोतर इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे गए, लेकिन इस अवधि में, बीस हज़ार चार सो इक्कीस बॉन्ड को, बैंक में भुनाया गया.
अप्रैल दो हज़ार उन्नीस से, इस साल पन्दरह फरवरी के बीच, कुल बाईस हज़ार दो सो सत्रह इलेक्टोरल बॉन्ड, खरीदे गए और, बाईस हज़ार तीस बॉन्ड्स को ,राजनीतिक दलों ने भुनाया.
इलेक्टोरल बॉन्ड की विस्तृत जानकारी, पंद्रह मार्च शाम पांच बजे तक, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
पाकिस्तान में, आसिफ़ा भुट्टो ज़रदारी, देश की फर्स्ट लेडी बनाए जाने के कारण सुर्खियों में हैं.
आम तौर पर, फर्स्ट लेडी किसी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री की पत्नी को माना जाता है.
मगर पाकिस्तान में, राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने, ऐतिहासिक एलान करते हुए कहा कि उनकी बेटी आसिफ़ा मुल्क की फर्स्ट लेडी होंगी.
हरियाणा में, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने, नए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद भी हैं.
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब देव ने, नायब सिंह सैनी को, विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी थी.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नायब सिंह सैनी जी को, विधायक दल का नेता चुने जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें."
उन्होंने बताया, "मुझे विश्वास है कि, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के, मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में, शुरू हुए हरियाणा के विकास कार्यों को वो आगे बढ़ाते हुए, राज्य को विकास के मामले में आगे लेकर जायेंगे.”
अगर आज का एपिसोड आपको पसंद आया, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब, लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, हम जल्द ही एक नया एपिसोड लेके आपके सामने हाज़िर होंगे. धन्यवाद.
#modi #viral #loksabhaelection2024 #nayabsinghsaini #amitshah #ai