धोनी नौवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे तो भड़क गए ये इंडियन दिग्गज!
नमस्कार, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और एपिसोड में जहाँ हम आपको देश और दुनियां में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाते हैं आज बात धोनी नौवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे तो भड़क गए ये इंडियन दिग्गज!
IPL 2024 में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 28 रनों से जीत हासिल की. बावजूद इसके चेन्नई के कुछ फैन्स को निराशा रहे, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपनी पारी की पहली ही बॉल पर बोल्ड हो गए. इस मैच में धोनी नौवें नंबर पर बैटिंग करने आए थे. जिसे लेकर हरभजन सिंह (Harbhjan Singh) और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सवाल उठाए हैं
MS Dhoni CSK के पूर्व कप्तान. पंजाब के खिलाफ़ धोनी नंबर नौ पर बैटिंग करने आए. और ये देख हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान बहुत नाराज़ हुए. इनका मानना है कि धोनी ऐसा करके अपनी टीम को नीचा दिखा रहे हैं.
धोनी ने IPL2024 से ठीक पहले CSK की कप्तानी छोड़ दी. धोनी कप्तानी छोड़ने के बाद से अलग ही रंग में दिख रहे हैं. उन्होंने दो सौ से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. हालांकि इस रिकॉर्ड के बावजूद वह 5 मई, संडे को पंजाब के खिलाफ़ नंबर नौ पर बैटिंग करने आए. और इस बात से पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान नाखुश हैं.
अगर आज का एपिसोड आपको पसंद आया, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब, लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, हम जल्द ही एक नया एपिसोड लेके आपके सामने हाज़िर होंगे. धन्यवाद.
#viral #ipl #msdhoni #harbhajansingh #irfanpathan