मालदीव का चीन के साथ सैन्य समझौता
नमस्कार, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और एपिसोड में जहाँ हम आपको देश और दुनियां में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाते हैं,, आज बात मालदीव के राष्ट्रपति की भारत पर टिप्पणी की, जानेंगे मालदीव का चीन के साथ क्या समझौता हुआ, और, लाइवनिकी हेली अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर होंगी.
मालदीव के राष्ट्रपति, मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने कहा है कि, भारतीय सेना का, एक भी जवान 10 मई के बाद वर्दी में चाहे सादे कपड़ों में मालदीव में नहीं रहेगा.
मुइज़्ज़ू का बयान, ऐसे समय में आया है, जब लगभग एक हफ़्ते पहले ही, भारत ने मालदीव में तीन एविएशन प्लेटफार्म की देख रेख करने के लिए, एक टेक्निकल टीम भेजी है.
दरअसल, दोनों देशों के बीच, आपसी सहमति बनी थी, कि भारतीय सैनिक 10 मई तक, मालदीव छोड़ देंगे और इसका पहला चरण, 10 मार्च से शुरू होगा.
भारत की सेना, को मालदीव से हटाने की डेडलाइन देने, और भारत की एक तकनीकी टीम के, मालदीव पहुंचने के बाद, चीन और मालदीव के बीच एक सैन्य समझौता हुआ.
मालदीव के विदेश मंत्रालय ने बताया, कि सोमवार को, मालदीव के रक्षा मंत्री, मोहम्मद मोमून, और चीन के अंतराष्ट्रीय सैन्य सहयोग के उप निदेशक, मेजर जनरल चांग बाओकुन ने, "चीन की ओर से मालदीव को, मुफ्त सैन्य सहायता देने और मज़बूत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने" वाले एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है.
हेली अगले कुछ घंटों में, एलान करेंगी कि, वो राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से, बाहर हो रही हैं.
ये एलान ऐसे वक़्त में किया जा रहा है, जब, सुपर ट्यूज़्डे में निकी हेली को, 15 राज्यों में से बस, वेरमोंट में जीत मिली है.
अमेरिका में मंगलवार को प्राइमरी वोटिंग हुई थी.
अगर आज का एपिसोड आपको पसंद आया, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब, लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, हम जल्द ही एक नया एपिसोड लेके आपके सामने हाज़िर होंगे. धन्यवाद.
#viral #modi #china #maldives #loksabhaelection2024