General
DR

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा

नमस्कार, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और एपिसोड में जहाँ हम आपको देश और दुनियां में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाते हैं,, आज बात सरकार के केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की, और कलकत्ता हाई कोर्ट ने, संदेशखाली मामले के मुख्य अभियुक्त, शाहजहां शेख के अभी तक, पद पर बने रहने पर उठाया सवाल.


केंद्र सरकार ने, केंद्रीय कर्मचारियों के, महंगाई भत्ते को चार फ़ीसदी, बढ़ाने का एलान किया है. इसके साथ ही, केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता, छयालीस फ़ीसदी से बढ़कर पचास फ़ीसदी हो गया.

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता, में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये निर्णय लिया गया. ये भत्ता, एक जनवरी 2024 से, प्रभावी माना जाएगा.

इससे केंद्र सरकार के, क़रीब उनन्चास लाख कर्मचारियों और तकरीबन अड़सठ लाख, पेंशनभोगियों को फ़ायदा होगा.



कलकत्ता हाईकोर्ट ने, गुरुवार को सवाल किया है कि, संदेशखाली मामले के मुख्य अभियुक्त, शाहजहां शेख, सीबीआई की हिरासत में, होने के बावजूद, अब तक उत्तर 24-परगना ज़िला परिषद में, अपने पद पर कैसे बने हुए हैं?

पश्चिम बंगाल के, संदेशखाली में, शाहजहां शेख समेत तृणमूल कांग्रेस के कुछ स्थानीय नेताओं पर महिलाओं के उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.

मुख्य न्यायाधीश, टीएस शिवज्ञानम की अध्यक्षता वाली, खंडपीठ ने, सरकार को आदेश दिया, कि इस मामले की अगली सुनवाई तक, यह सुनिश्चित करें, कि वह अपने अधिकार का, इस्तेमाल नहीं कर सके.


अगर आज का एपिसोड आपको पसंद आया, तो कृपया चैनल को सब्सक्राइब, लाइक और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, हम जल्द ही एक नया एपिसोड लेके आपके सामने हाज़िर होंगे. धन्यवाद.

#viral #modi #loksabhaelection2024 #rahulgandhi #ai

Midjourney
Prompt
Prompt Engineering
Stable Diffusion
a year ago